Site icon Monday Morning News Network

कृषि कानून को वापस लेने एवं किसानों के समर्थन में विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने जीटी रोड को किया जाम

चौपारण प्रखंड में आज परिवहन का चलन जैसे थम सा गया, रोड पर सन्नाटा देखा गया, व्यापारी अपने दुकान का शटर सारा दिन गिरकर रखे एवं किसानों का समर्थन किया। दस महीने से चल रहे किसान आंदोलन से संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में देश व्यापी हड़ताल के तहत चौपारण में भी कॉंग्रेस जेएमएम एवं लेफ्ट समेत विभिन्न विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून लागू करने के विरोद्ध में 27 सितंबर सोमवार को को देश व्यापी हड़ताल के अंतर्गत चौपारण में भी चतरा मोड़ में जीटी रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। इस दौरान काला कानून वापस लेने को लेकर केंद्र सरकार से जल्द इस कानून को वापस लेने के लिए मांग की गई। इस क्रम में जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन थम सा गया। हालांकि स्थानीय प्रशासन के पहल पर जाम खोल दिया गया।

इससे पहले कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति के आवास से फ्लैग मार्च निकाल कर चौपारण के चतरा मोड़ जीटी रोड को जाम कर दिया गया, जिससे आवागमन घंटों बाधित रही। रामफल सिंह, राजेन्द्र कुमार राणा, बालकिशुन यादव, विकास यादव, अजय राय, राजेश सिंह, नंदकिशोर यादव, मनोज सिंह, हीरा सिंह, करुणा चंद्रनवंशी, सुरेंद्र सिंह, मनोज यादव, अभिमन्यु भगत, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बैजू गहलौत, गिरिजा राणा, रेवाली पासवान, वीरेंद्र राणा झामुमो, सुखदेव सिंह सीपीआई, इत्यदि उपस्थित थे।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 27th, 2021 by News Desk Dhanbad