Site icon Monday Morning News Network

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत बारिश के बावजूद भी धूमधाम से मना वनमहोत्सव

पर्यावरण को शुद्ध रखने और इलाके को हरा भरा बनाने को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वनमहोत्सव बारिश के बावजूद भी पांडेश्वर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया । क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर के प्रांगण में क्षेत्र के महाप्रबंधक एके धर की उपस्थिति में 2 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य लेकर वृक्षारोपण किया गया ।

इस अवसर पर सभी कोलियरियों के डीजीएम समेत सभी विभागीय अधिकारी सभी मजदूर संगठनों के नेता उपस्थित थे । क्षेत्र के महाप्रबंधक ने कहा कि वनमहोत्सव भारत सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना है और इसे दिखावे के लिये नहीं बल्कि हमलोगों को अमली जामा पहनाने के लिये वृक्षारोपण करने के साथ इसकी सुरक्षा की भी हमलोगों को जिम्मेवारी लेनी होगी तभी वनमहोत्सव और वृक्षारोपण का सही लाभ मिलेगा और हमलोग पर्यावरण की रक्षा कर सकेंगे ।

उन्होंने कहा कि आज विश्व एक साथ होकर पर्यावरण की रक्षा करने के लिये तैयार दिख रहा है और हमलोग पर्यावरण की रक्षा नहीं कर रहे है । इसलिये आज हमलोगों को इस वनमहोत्सव में एक वृक्ष लगाने के साथ रक्षा के लिये शपथ लेना होगा ।

इस अवसर पर डीजीएम प्रमोद कुमार , अनिल कुमार,कृष्णा प्रसाद ,एके राय ,कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,पर्यावरण अधिकारी सौरभ महानंदा, सतीश कुमार, मजदूर नेता ,अनिल सिंह ,आरएस यादव,देबेन्दू चटर्जी ,पन्नालाल बनर्जी ,समेत सभी संगठनों के नेता पंतनगर अस्पताल के अधीक्षक एस के गौरव ,सिविल अभियंता नेहाल अहमद आदि उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 23rd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent