Site icon Monday Morning News Network

चैय विश्वकर्मा समाज का वनभोज सह मिलन समारोह, चैम्पियन नीतीश को किया सम्मानित

पाण्डेयबारा आरापागर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में चैय विश्वकर्मा समाज का पिकनिक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चौपारण, बरही, इटखोरी, मयूरहंड़, पदमा आदि प्रखंडों से विश्वकर्मा समाज के लोग एकत्रित होकर वनभोज का आंनद उठाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव डोमन राणा ने कहा कि नए वर्ष में समाज को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाना है। डोमन राणा ने नीतीश का उदाहरण देते हुए समाज के युवाओं से पढ़ाई के साथ खेल-कूद में बेहतर करने की सलाह दिया।

अध्यक्ष मिथलेश्वर राणा ने कहा कि समाज को एकजुट होकर संगठित होने की जरूरत है। कहा समाज में छिपी किरूतियो को दूर कर समाज को आगे बढ़ाना है। इस दौरान बनाऊ निवासी राजू राणा के पुत्र नीतीश राणा को समाज कि ओर से समान्नित करते हुए आर्थिक सहयोग दिया गया। मालूम हो कि नितिन राणा ने गोवा में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में तीन सिल्वर पदक जीत चौपारण सहित पूरे राज्य का नाम रौशन किया। नितिन राणा ने समाज सहित पूरे चौपारण वासियों को उत्साहवर्धन के लिए आभार प्रकट किया।

मौके पर चैय विश्वकर्मा समाज के कोषाध्यक्ष भीखन राणा, समाज के सक्रिय सदस्य युगल राणा, राजेन्द्र राणा, रामलखन राणा, बीरेंद्र राणा, बालेश्वर राणा, केदार राणा, कैलाश राणा, किशोर राणा, बसंत राणा, श्रीकांत राणा, उमेश राणा, सुरेश राणा, सिकन्दर राणा, अवध राणा, चलितर राणा, बासुदेव राणा, मोहन राणा, शंकर राणा, केदार राणा, किशोर राणा, मुकेश राणा, हरेंद्र राणा, रामसेवक राणा, जागेश्वर राणा, विनोद राणा, बच्चु राणासहित सैकड़ों राणा के लोग।

Last updated: जनवरी 2nd, 2022 by Aksar Ansari