Site icon Monday Morning News Network

लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से बेघर हुए वेन चालक, सामाजिक कार्यकर्ता एम सदन कुमार सिंह ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

रानीगंज । शिल्पाँचल में पिछले दो दिनों की लगातार बारिश के कारण महावीर कॉलरी व राजापाड़ा क्षेत्र में एक वैन चालक का कच्चा मकान ढह गया था । घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन घर ढह जाने के कारण अब इस परिवार के सामने बारिश के मौसम में सर पर कोई छत नहीं है । मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिलने पर रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं आई लव यू रानीगंज सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अनीश पोद्दार और पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल युवा कॉंग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह राजापाड़ा पहुँचे । स्थिति का जायजा लिया । घर की हालत देखकर दोनों ने ही चिंता जतायी। कहा कि इस घर में रहना खतरे से खाली नहीं ।

मौके की नजाकत को देखते हुए अनीश पोद्दार ने इस परिवार के अन्यंत्र किराए पर छह आठ महीने के लिए रहने के लिए कुछ आर्थिक मदद दी । अनीशपोद्दार ने कहा कि घर का एक हिस्सा टुटकर गिर गया है और बाकी का हिस्सा भी कभी भी गिर सकता है । उन्होंने बताया कि इस घर में यह रिक्शा चालक विनोद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं । ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए इस परिवार के अन्यंत्र किराए पर छह आठ महीने तक रहने का इंतज़ाम किया गया है । हमलोग उनके लिए घर का इंतजाम भी बहुत जल्द कर देंगे । ऐसे में इस परिवार को सरकारी सहायता प्रदान करने के बारे में कोशिश की जा रही है । सदन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने के लिए आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से बात की जाएगी , साथ ही राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी से भी इस संदर्भ में बात की जाएगी ।

पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया की प्रशासन और पार्टी उनके साथ है । उनको किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी । पीड़ित परिवार का कहना है कि संकट की इस घड़ी में जिस तरह से अनीश पोद्दार और सदन कुमार सिंह उनकी मदद को आगे आए है उसका हम शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते । आज पूरे शिल्पाँचल में इस बात की चर्चा हो रही है कि मीडिया के माध्यम से खबर मिलते ही जिस प्रकार से सामाजिक कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुँचकर सेवा के लिए हाथ बढ़ाएं वह एक अपने आप में मिसाल है।

Last updated: जुलाई 31st, 2021 by Raniganj correspondent