Site icon Monday Morning News Network

बंद के दौरान वामो और पुलिस में धक्का-मुक्की

बंद के दौरान वामो और पुलिस आमने सामने

स्टेशन क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया

दुर्गापुर -शुक्रवार की सुबह को दुर्गापुर स्टेशन संलग्न में वामफ्रंट द्वारा 6 घंटा का बुलाया बंद को सफल बनाने के लिए वामफ्रंट की ओर से एक रैली स्टेशन के समीप से निकाली जा रही थी, उसी दौरान कोक ओवन थाना वहाँ पहुँचकर रैली को दुर्गापुर स्टेशन के अंदर जाने से रोक दिया. जिसके फलस्वरुप पुलिस के साथ वाम समर्थकों का धक्का- मुक्की शुरू हो गई और स्टेशन क्षेत्र में उत्तेजना का माहौल बन गया. समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी. ऐसा आरोप सीपीएम की ओर से लगाया जा रहां है. घटना स्थल से 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन सभी को दुर्गापुर के कोक ओवन थाना में ले जाया गया.

जबरन बंद करवाने की कोशिश कर रहे थे

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के एडीसी अभिषेक मोदी ने कहा कि दुर्गापुर स्टेशन संलग्न आसपास की दुकान को जबरन बंद करवाने की कोशिश कर रहे थे. जिसकी सूचना पाकर कोक ओवन थाना घटनास्थल पर पहुँची और रैली को रोका. समर्थकों ने पुलिस के साथ धक्का- मुक्की की है. जिसमें 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बंद समर्थकों पर कार्यवाही करने की बात कही है. सीपीएम की ओर से कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार के मंत्री से लेकर नेता इलाके में जिस तरह नॉमिनेशन उठाने का दवाब बना रहे हैं तथा पुलिस के सामने ही नॉमिनेशन फाड़ दिया जा रहा है और समर्थकों को पिटाई कि जा रही है कुछ नए युवक घर छोड़कर बाहर भाग रहे हैं. इन सब को लेकर ही 6 घंटा का बंगला बंद बुलाया गया था. जिसको लेकर दुर्गापुर स्टेशन में एक रैली निकाली गई थी. जिसमें पुलिस ने महिला और पुरुष पर लाठीचार्ज किया है. जिसमें हमारे कुछ कर्मी घायल भी हुए हैं और कुछ समर्थकों को पुलिस अटक कर थाने ले गई है फिर भी हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा.

बंद का कोई असर नहीं महकमा में

पंचायत वोट में नॉमिनेशन जमा देने को लेकर शासक दल की ओर से बाधा देना मारपीट नॉमिनेशन उठा लेने की धमकी तथा घर में तोड़फोड़ आदि घटनाओं को लेकर बम फ्रंट की ओर से 6 घंटा का बांग्ला बंद बुलाया गया था. लेकिन महकमा में बंद का कोई असर नहीं  देखने को मिला. महकमा के सभी जगहों पर दुकाने, स्कूल, बैंक, यातायात व्यवस्था सभी सुचारु रूप से चल रही थी. बंद समर्थकों को कहीं भी रास्ते में नहीं देखने को मिला. बंद को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से गली चौराहे स्कूल बैंक आदि जगहों पर भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे. इसके अलावा अंडाल, काजोड़ा, पांडेश्वर, उखड़ा आदि जगहों पर बंद का कोई असर नहीं रहा. सभी जगह स्कूल बैग आदि परिवहन व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही थी. स्कूल- कॉलेजों में रोजाना की तरह ही छात्रों की उपस्थिति रही. वहीं दुर्गापुर स्टील प्लांट सहित विभिन्न छोटे बड़े कारखानों में रोजाना की तरह ही उपस्थिति दर्ज करवाई. पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी ने कहा कि बम फ्रंट द्वारा बुलाया गया बंद को पश्चिम बंगाल की जनता ने जवाब दिया है. जिसके चलते ही बंगाल में बंद का कोई असर नहीं देखने को मिला.

Last updated: अप्रैल 13th, 2018 by Durgapur Correspondent