Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल के खिलाफ वामो का आन्दोलन

सड़क जाम करते वामो समर्थक

नियामतपुर -पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को लेकर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा कि ओर से आयोजित छह घंटा व्यापी हड़ताल कुल्टी क्षेत्र में पूरी तरह असफल रहा. जहाँ पूरा बाजार सुबह से ही खुली रही, सड़क पर वाहनों का आवागमन रोजाना की तरह जारी रहा. इस दौरान कुल्टी माकपा जोनल की ओर से नियामतपुर माकपा जोनल कार्यालय से जुलूस निकाल कर नियामतपुर मोड़ पहुँचे और सड़क अवरोध करने का प्रयास किया और दस मिनट तक पार्टी समर्थकों ने नियामतपुर मोड़ में सड़क पर बैठ तृणमूल सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान नियामतपुर फांड़ी पुलिस प्रभारी राहुल देव मंडल ने वाम समर्थकों को सड़क खाली करने के लिए कहा. परंतु वाम समर्थक और नेता अपने जिद में अड़े रहे. स्थिति को देख पुलिस ने जबरन माकपा समर्थकों को सड़क से हटाया. इस दौरान पुलिस और माकपा समर्थकों में धका- धक्की भी हुई. घटना की खबर पाकर एसीपी वेस्ट एसके चौधरी, कुल्टी थाना  प्रभारी राजू स्वर्णकार मौके पर पहुँच स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गई. पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुये कुल्टी माकपा के जोनल सचिव सागर मुखर्जी ने कहा जिस प्रकार पूरे पश्चिम बंगाल में खुले आम तृणमूल समर्थक और पुलिस विपक्षी पार्टियों पर अत्याचार कर रही है, जहाँ कानून नाम की कोई चीज़ नहीं रही है. पंचायत चुनाव के नामांकन में तृणमूल द्वारा नग्न नाच करते हुये विरोधियो को एक सिरे से निशाना बनाया जा रहा है. इस प्रकार के खेल को जनता अपनी आँखों  से देख रही है. जिसका नतीजा तृणमूल को भोगना पड़ेगा. इस दौरान पार्टी के युवा नेता देवानंद प्रसाद, विनोद सिंह, जावेद अंसारी, वीरू यादव, अशोक साव, महिला युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी सहीत भारी संख्या में माकपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: अप्रैल 13th, 2018 by News Desk