Site icon Monday Morning News Network

एकता दिवस के रूप में वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।इस मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के प्रतीक, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पटेल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एकता के प्रतीक थे। जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए न्यौछावर कर दिया। वे भारत के सच्चे सपूत थे और उन्हीं की जयन्ती को आज हम सभी एकता दिवस के रूप मना रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस सोंच के साथ भारत का नेतृत्व किया और पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया। वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

उपायुक्त यादव ने कहा आवश्यक है कि उनके इस संदेश को हम अपने जीवन में उतारें व एकता के महत्त्व को समझें। हमारे देश की एकता और अखण्डता अक्षुण्ण है। शायद यही कारण है कि पूरे विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है, जहाँ विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय, जाति के लोग आपसी प्यार और सद्भावना के साथ एक-दूसरे का सम्मान करते हुए रहते हैं। और सभी अपने धर्मों का पालन करते हुए देश की अखण्डता को बनाये हुए हैं।

मौके पर उपायुक्त ने बेबस, लाचार, निर्धन,व्यक्तियों को कपड़े और मास्क वितरित किए।उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता, सह पटेल सेवा समिति के सिंघेश्वर मंडल,समाज के बुद्धिजीवी, एवं पत्रकार शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj