Site icon Monday Morning News Network

अधेड़ व्यक्ति ने महिला वकील को अदालत परिसर में कर दिया परपोज, हँगामा

वेलेंटाइन डे का बुखार शिल्पाँचल में दिखा, इसपर ध्यान रखते हुए होटल, रेस्तरां से लेकर शॉपिंग मॉल भी लोगों को लुभाने के लिए सज-धज कर तैयार था। सोशल मीडिया पर तो पिछले 1 सप्ताह से अलग-अलग दिन को ध्यान में रखकर मैसेज आदान-प्रदान हो रहा था।

मगर इस बार खास बात यह रही कि शुभकामनाओ के साथ कुछ संदेश ऐसे भी थे, जिसे देख कर लगता है कि सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे का जादू धीरे धीरे उतरने लगा है। पहले प्रेमी जोड़े अपने साथी के साथ पूरा दिन गुजारते थे, लेकिन इसबार कई लोग वेलेंटाइन डे अपने मित्र और परिवार के साथ मनाते देखे गए। लाल गुलाब के साथ ही सफेद और गुलाबी गुलाब की मांग रही। बाजार में फूल महंगे रहे।

सुबह से ही विभिन्न पार्को में प्रेमी जोड़ो की भीड़ रही। वहीं अदालत क्षेत्र मैं एक अधेड़ व्यक्ति ने एक महिला वकील को अपना प्यार का इजहार गुलाब के फूल से कर दिया। इसके बाद ही अदालत क्षेत्र में हंगामा होने लगा और महिला ने उस अधेड़ व्यक्ति की पिटाई भी कर दी। सूचना पाकर सिटी सेंटर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और उस अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उस अधेड़ व्यक्ति का नाम अरुण बाला है।

जो मानसिक रूप से तनाव में चल रहा है। कुछ दिनों से ही अदालत क्षेत्र में घूम रहा था। अधेड़ व्यक्ति से पूछने पर कहा कि प्यार का कोई उम्र नहीं होता है। महिला वकील ने बताया कि अचानक वह हमें देख गुलाब देने पहुँच गया, ऐसी बात करने लगा कि गुस्सा आ गया और हम उसे दो चार थप्पड़ मार दिए, मगर मारना नहीं चाहते थे क्रोध में आकर घटना घट गई।

Last updated: फ़रवरी 14th, 2019 by Durgapur Correspondent