Site icon Monday Morning News Network

दो दिवसीय मारवाड़ी वैवाहिक परिचय सम्मेलन का उद्घाटन

मारवाड़ी युवा मंच, रानीगंज शाखा द्वारा आयोजित मारवाड़ी वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन सीताराम जी भवन में की जा रही है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को सीताराम जी भवन में की गई। जहाँ कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी युवा मंच के राज्य सचिव मोहित अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष विपुल शर्मा, राष्ट्रीय वैवाहिक कार्यक्रम की संयोजिका प्रियंका नाहटा, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अर्चना गर्ग द्वारा प्रदीप जलाकर किया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रानीगंज शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र सीघानिया ने बताया, दो दिवसीय इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष के अलावा नेपाल से भी 240 युवक तथा 50 यूवतियो ने हिस्सा लिया। इस परिचय सम्मेलन के पश्चात वे आपस में वर-वधु चुनकर विवाह कर सकते हैं। संध्या एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन स्थानीय युवा सम्मेलन के प्रांगण में की गई है ।

इस कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव मोहित अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम का समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगी। आज एडवांस टेक्नोलॉजी के इस युग में सोशल मीडिया तथा फेसबुक के माध्यम से जहाँ आपसी संबंध से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे कार्यक्रम में समाज में एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलेगा। वैवाहिक कार्यक्रम की संयोजिका प्रियंका नाहटा ने कहा अल्प समय में बिंदु से सिंधु तक की दूरी रानीगंज शाखा ने तय की है।

यहाँ के सदस्यों की कर्मठता को देखकर समाज में आ रही कमियों को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हम पूर्ण कर सकते हैं। संस्था के राष्ट्रीय सह सचिव अर्चना गर्ग ने कहा समाज ने हमें काफी दिया है एवं समाज के प्रति हम ऋणी है, यह शाखा इस कार्यक्रम को करके इस समाज में अपना कुछ ऋण वापस कर रही है। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के वर्तमान में पूरे भारतवर्ष में 600 शाखाएं हैं एवं लगभग 6000 सदस्य हैं। 50000 लोग मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से रक्तदान करते हैं। 10000 लोगों को ऑक्सीजन प्रदान की जाती है।  3000 अस्थाई अमृतधारा, जबकि 10000 मारवाड़ी युवा मंच अस्थाई अमृतधारा आयोजित करती है।  10 हजार से अधिक वृक्षारोपण करती है।

वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि रानीगंज के इतिहास में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उसमें मारवाड़ी युवा मंच का यह वैवाहिक कार्यक्रम का नाम शुमार कर ली जाएगी। उन्होंने संस्था के सदस्यों के बेहतर ढंग से परिचालन किए जाने को लेकर बधाई दिया।

इस मौके पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी ओम प्रकाश केड़िया तथा सलाहकार राजेश जिंदल ने अपने विचार व्यक्त किए। जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव अंशु खेतान ने किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद सिंघानिया, विकास मारोदिया, आयुष झुनझुनवाला, राहुल केजरीवाल, प्रभात अग्रवाल, सुमित कयाल सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका है। इस में देश के सभी प्रांतो से लोग हिस्सा ले रहे है।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2019 by Raniganj correspondent