Site icon Monday Morning News Network

पतना के 13 पंचायतों में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिए किया जा रहा है लोगों का टीकाकरण

साहिबगंज। पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन कुमार सौरभ ने बताया कि पतना प्रखंड अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रगति लाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 04, 05 एवं 06 जून को सभी 13 पंचायतों में कुल 9 सेशन साइट के माध्यम से विभिन्न जगहों पर टीकाकरण केंद्र का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय पतना में दो चलंत वाहन के जरिए भी टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। शुक्रवार को पतना एवं केंदुआ चौक के सभी दुकानदारों, राशन डीलर, पंचायत भवन एवं प्रखंड मुख्यालय जैसे इत्यदि महत्त्वपूर्ण स्थलों पर टीकाकरण कराने हेतु पंपलेट चिपकाया गया एवं दीवार लेखन कार्य किया गया है, जिससे लोग टीकाकरण के लिए जागरूक हो रहे हैं।

इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ ने पतना प्रखंड के विभिन्न इलाकों में कोविड-19 के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निरीक्षण भी किया।

◆ -6287590758, 9006963963, 06436356485, 06436222100

Last updated: जून 4th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj