Site icon Monday Morning News Network

कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण एक महीने से बंद है,भारी आक्रोश

लोयाबाद के कनकनी हेल्थ एण्ड वेलनस सेन्टर में करीब एक माह से कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण बंद है। इससे यहाँ के लोगों में खासी नाराजगी है। टीके के लिए यहाँ के लोग दूसरी जगहों का चक्कर लगा रहे है। लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस सेन्टर पर निर्भर वार्ड 7 एवं वार्ड 8 के आसपास के करीब 40 हजार की आबादी परेशान है।टीकाकरण नहीं होने के कारण प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग सेंटर के चक्कर काट रहे हैं। नलोयाबाद चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो व सचिव सुनील पांडेय बताते हैं कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया था। उन्हें अब तक दूसरा डोज नहीं मिला है। वहीं 45 वर्ष से ऊपर वाले सैकड़ों लोग भी सेंटर से लगातार लौट जा रहे हैं। शुक्रवार को टीकाकरण से संबंधित जानकारी लेने मिडियाकर्मी जब सेन्टर पहुँचा तब वहाँ मौजूद एएनएम शारदा कुमारी ने बताया कि हमलोग मांग किए है। जैसे ही वेंक्शीन अलॉट होगा जानकारी दी जाएगी।

टीकाकरण बंद होने से पुरुष व महिलायेंं को काफी दिक्कत-उमा देवी उर्फ मामी


वही सामाजिक कार्यकर्ता उमा देवी उर्फ मामी ने भी धनबाद उपायुक्त से जल्द से कनकनी सेन्टर में वैक्शीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

उमा ने कहा कि टीकाकरण बंद होने से खासकर वृद्ध पुरुष व महिलायें खासे परेशान है। यहाँ लगातार करीब 10 दिन तक वैक्शीनेशन होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा पहुँचे। कहा कि महामारी से निपटने के लिए एक और जहाँ वैक्सीनेशन पर पूरा जोर दिया जा रहा है। ताकि शत-प्रतिशत आबादी को टीका लग सके यहाँ की हालत बद से बदतर है।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2021 by Pappu Ahmad