Site icon Monday Morning News Network

उत्तर प्रदेश पुलिस लोयाबाद में अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया, कहाँ न्यायलय में हाज़िर हो

लोयाबाद वाराणसी में एक लाख 40 हजार रुपए की चोरी के एक मामले में यूपी पुलिस शुक्रवार को लोयाबाद पहुँची। यूपी पुलिस ने लोयाबाद पंचायत भवन के समीप रहने वाले अभियुक्त विजय सिंह के घर इश्तेहार चिपका कर उसे न्यायालय में हाजिर होने का निर्देश दिया। इस दौरान यूपी पुलिस के अवर निरिक्षक प्रकाश सिंह व हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह उपस्थित थे।

बताया जाता है कि मनोज कुमार द्वारा चेतगंज थाना वाराणसी में विवेक कुमार व विजय सिंह के खिलाफ मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर 1 लाख 40 हजार रुपए निकाल लेने का काण्ड संख्या 29/2019 के तहत मामला दर्ज करवाया है। उक्त मामले में विजय फरार चल रहा है। पुलिस सरगरमी से उसकी तलाश कर रही है।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2020 by Pappu Ahmad