Site icon Monday Morning News Network

बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय से दुर्गा पूजा समिति के 40 हजार के बर्तन चोरी

लोयाबाद बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय से सोमवार की रात चोरों ने करीब 40 हजार का बर्तन चोरी कर लिया। चोरी गए बर्तन बाँसजोड़ा दुर्गा पूजा समिति के पारंपरिक बर्तन थे जो वर्षों से दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा के लिए उपयोग में लाए जाते थे। घटना की लिखित शिकायत परियोजना पदाधिकारी जे के जायसवाल द्वारा लोयाबाद थाना में की गई है ।

चोरी की खबर प्रथम पाली में ड्यूटी में पहुँचे सुरक्षा प्रहरी बालेशवर पासी को तब हुई जब वह सुबह कार्यालय के सेफ्टी ऑफिस का ताला खोलने पहुँचे । जब वे सेफ्टी ऑफिस के स्टोर रूम में पहुँचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा है और वहाँ रखे तांबा, पीतल व कांसा के बर्तन गायब है । आश्चर्य की बात यह है कि कार्यालय में रात्रि पाली में तीन सुरक्षा प्रहरी नंदलाल भर, बद्री सिंह व अब्दुल क्यूम ड्यूटी पर तैनात थे परंतु चोरी की भनक भी इन सुरक्षा प्रहरियों को नहीं लगी। इनके द्वारा चोरी की कोई सूचना कोलियरी प्रबंधन को नहीं दी गई ।

चोरी गए बर्तनों में पीतल की परात 1 पीस, पीतल का डेग 1 पीस, कांसा थाली 5 पीस, तांबा का परात 1 पीस, घड़ी घंटा 1 पीस, पीतल का छोलनी कलछुल 1 सेट, तांबा का कलश 1 पीस, पीतल का कड़ाही 1 पीस, घंटी 1 पीस, पीतल कटोरी 2 सेट, पीतल ग्लास सेट 2 सेट शामिल है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

बताया जाता है कि बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय का बाउंड्रीवाॅल पिछले बरसात के दिनों में ही टूट गया था । उसके बाद से आजतक कोलियरी प्रबंधन द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है । जिस कारण अपराधी आराम से कोलियरी कार्यालय प्रांगण में प्रवेश कर जाते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे कर निकल जाते हैं । समाचार पत्रों के माध्यम से पहले भी कोलियरी प्रबंधन को ऐसी घटना के लिए आगाह किया गया है परंतु कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।

छः महीने पहले भी मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ने किया था आगाह

 

जब महीनों से टूटी है बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय की चारदीवारी तो फिर 24 घंटे पहरे का क्या मतलब

 

Last updated: मई 19th, 2020 by Pappu Ahmad