Site icon Monday Morning News Network

उर्स जहाँगीरी 35 साल से बदस्तूर जारी,सभी धर्मों के लोग होते है शामिल

लोयाबाद सात नंबर में दो रोजा उर्स जहाँगीरी आज से शुरू। खास तौर पर साहबे सज्जादा हजरत ज़ियाउल्लातिफ एवं नाएबे सज्जादा हजरत गुलाम यज़दानी साहब क़िबला शिरकत कर रहे हैं। इस उर्स पाक को धनबाद के तमाम सिलसिला अबुल उलाई के लोग मिल जुलकर बड़ी शान शौकत से मनाते हैं।

बुधवार की शाम मिलाद,हलके जिक्र, तकरीर के अलावे शमाए मफिल और गुरुवार सुबह कुंल शरीफ में कुरान ख्वानी, मिलाद और ख़ानक़ाह क्वाली का आयोजन है। इसमें लंगर का खास इंतजाम होता है। सभी धर्मों के लोग लंगर का तबर्रुक के लिए पहुँचते हैं। ज्ञात हो कि यह उर्स पाक बांग्लादेश के चटगाँव में आराम फरमा रहे,सैयद अब्दुल है चाटगामी के याद में मनाया जाता है। यह उर्स पाक फैजुल आरफीन अल्लामा शाह गुलाम आसी पिया, अपने हयाते जिंदगी में करीब 35 साल पहले लोयाबाद सात में शुरू कराए थे। तब से लेकर आज तक यह उर्स पाक यहाँ के लोग बदस्तूर जारी रखे हुए हैं।

इस उर्स पाक में सूफी मकसुदुल हसन, आसवी सूफी जुल्फेंकार आसवी सूफी गुलाम गौस आसवी ,सूफी जशीम आसवी,सूफी अतहर हुसैन आसवी,सूफी गुलाम जिलानी आसवी,सूफी मो० आज़ाद आसवी,आदि लोग सक्रिय है।

Last updated: जुलाई 28th, 2021 by Pappu Ahmad