Site icon Monday Morning News Network

इसी सत्र से शुरू होगी उर्दू में एम.ए. की पढ़ाई

प्राचार्य का स्वागत करती छात्रायें

रानीगंज -रानीगंज के सियरसोल स्थित गर्ल्स कॉलेज में उर्दू के पीजी में पढ़ाई के मौखिक आदेश के पश्चात बुधवार को कॉलेज के उर्दू विभाग की ओर से ईद मुबारक का कार्यक्रम आयोजित कर कॉलेज के प्राचार्य अध्यापक तथा छात्राओं ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.छवि दे ने अपने हाथों से छात्राओं तथा शिक्षकों को सेवईयाँ भी खिलाई । मौके पर कॉलेज की प्राचार्य छवि दे ने बताया कि रानीगंज गर्ल्स कॉलेज मैं एम.ए. उर्दू की पढ़ाई चालू होने से जो छात्राएं अब तक एम.ए. नहीं कर पाती थी, उनके अभिभावक अब इस कॉलेज में इस विषय की पढ़ाई के लिए भेज सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसी सत्र से एम.ए. उर्दू की पढ़ाई आरंभ हो जाएगी। श्रीमती दे ने बताया कि रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में एमए उर्दू के लिए 40 सीट मिले हैं, जो मुझे अनुमान है कि यह सारी सीटें भर जाएगी और उर्दू में एमए कि पढ़ाई सुचारु रूप से होगी। इस अवसर पर गर्ल्स कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर फारुख अहमद के अलावा उर्दू विभाग के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी।

Last updated: जून 20th, 2018 by Raniganj correspondent