Site icon Monday Morning News Network

यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए विवेक कुमार मोदी का उनके प्राथमिक विद्यालय ने किया सम्मान

मदर इंटरनेशनल अकादमी परिसर में सोमवार को यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए विवेक कुमार मोदी को समारोह पूर्व स्वागत किया गया। विवेक ने नर्सरी से पाँचवी तक की पढ़ाई इसी विद्यालय में की है। विद्यालय परिसर में प्रवेश करते समय विवेक कुमार मोदी ने विद्यलाय के निर्देशक मनोज कुमार कलबलिया,ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल,प्राचार्य ओम प्रकाश बारी और अनुसेवक सुरेश भैया का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

मौके पर विद्यलाय के पुस्तकालय परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन में मदर इंटरनेशनल स्कूल का मेरे जीवन में गहरा असर है। इस विद्यालय में मेरे प्रारंभिक शिक्षा और संस्कार मिला। खपरैल में वर्ग कक्षा में प्रारंभिक शिक्षा ली। शिक्षक और शिक्षकाओ की पढ़ने-लिखने की शैली और अंग्रेजी बोलचाल सीखना आगे की सफलता में वरदान साबित हुआ।

विवेक ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई-लिखाई को बोझ नहीं समझना चाहिये बल्कि संकल्प के रूप में लेना चाहिये। दृढ इक्क्षा शक्ति से सफलता मिलती है। पढ़ लिखकर देश,राज्य,समाज,परिवार को कुछ अच्छा देने का है। ये भावना जीवन में अनुशासन और समय की महत्ता को बतलाता है। मोबाईल का अत्यधिक उपयोग से बचना चाहिये, इसे महज गेम खेलने और मनोरंजन का साधन न बनाये।

निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने कहा कि मेघावी छात्र विवेक की मेहनत और विनम्रता ने उसे सफलता की नई ऊंचाई तक पहुँचाई है। सुषमा अग्रवाल ने विवेक के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें

विवेक मोदी ने यूपीएससी परीक्षा में 179 वाँ स्थान प्राप्त

Last updated: अप्रैल 8th, 2019 by Ram Jha