Site icon Monday Morning News Network

कुल्टी थाना क्षेत्र में महंगा सामान बेचने को लेकर दुकानदार से हंगामा

कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट स्थित मुन्ना स्टोर में रविवार को मंहगा सामान बेचने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया मामले को लेकर स्थानीय निवासी जेपी सिंह एवं गोविंदा प्रसाद ने कहा कि दुकान संचालक लॉकडाउन का फायदा उठाकर हर सामान की कीमत से अधिक रुपये ग्राहकों से वसूल रहा है ।

जो सरासर इस समय में कालाबाजारी है । इधर मामले की सूचना पाकर पहुँचे चौरंगी पुलिस ने दुकानदार से उचित दाम लेने अन्यथा दुकान बंद कर देने की बात कही, पुलिस ने कहा अभी किसी भी प्रकार का हंगामा और भीड़ भाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

इधर मामले को लेकर मुन्ना स्टोर संचालक सालू मोदी ने कहा दुकान में जबतक पुराना स्टॉक था, राशन सस्ता रेट में बिक्री किया हूँ, चुकी अब बराकर मंडी में थोक भाव काफी बढ़ चुका है, मंडी वाले राशन का बिल भी नहीं दे रहे है ।

मंडी वालों का कहना है कि बिना बिल का राशन लेना है तो लो वर्ना जाओ, ऐसे में सवाल उठता है कि मंहगा राशन के लिए मंडी जिम्मेवार है या दुकानदार उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार से झमेला हुआ तो दुकान बंद कर देंगे ।

Last updated: मार्च 29th, 2020 by Guljar Khan