साहिबगंज । रांगा थाना अंतर्गत घटियारी गाँव के रैयतों द्वारा रांगा थाना के साथ साहिबगंज न्यायालय में गाँव के दबंग असामाजिक तत्वों के लगभग 20 लोगों के खिलाफ नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
जिसको लेकर रैयतों के दर्ज प्राथमिकी के तहत रांगा थाना ने कुल 20 नामजद अभियुक्तों में से एक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। जिसको लेकर अभियुक्त के परिजनों के साथ बाकी 19 नामजद आरोपियों के परिजनों ने सोमवार को घटियारी -बरहेट -बरहरवा मुख्य मार्ग को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक़ बन्द रखा। जिससे आम-जनों के साथ सभी वाहनों का आवागमन बाधित रहा। साथ ही परिजनों के द्वारा प्रशासन से मांग करते हुए कहा गया है कि जिन 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनमें से सभी आरोपी नहीं हैं।
रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि घटयारी के जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके परिजनों को बता दिया गया है कि साहिबगंज न्यायालय जाकर अपना-अपना बेल करवा लें, अन्यथा बाकी सभी को हिरासत में लिया जायेगा।
साथ ही सभी को रांगा थाना बुलाकर आश्वासन दिया गया कि जाँच -पड़ताल के पश्चात वे अगर निर्दोष साबित होते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
प्रशासन के साथ स्थानीय बीडीओ सुमन सौरभ के द्वारा समझाने बुझाने पर लगभग 5 घंटे जाम के बाद जाम को हटाया गया।