Site icon Monday Morning News Network

अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

धनबाद। झरिया के आरएस मेमोरियल सेवा सदन में एक गर्भवती महिला की प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

नवजात की मौत पर हंगामा

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और हंगामे को शांत कराया. सेवा सदन के चिकित्सक डॉ० एसपी सिंह ने लापरवाही बरते जाने की बात से इंकार किया है। परिजनों का कहना है कि डिलेवरी के लिए यहाँ लाकर भर्ती कराया था, लेकिन डिलेवरी के दौरान किसी तरह की जानकारी डॉक्टर द्वारा नहीं दी गई।

काफी देर बाद डिलेवरी के बाद बच्चे की मौत होने की बात बताई गई. डॉक्टर का कहना है कि मरीज को डिलेवरी के लिए पहले घर में प्रयास किया गया।

जिसके कारण उसकी स्थिति पहले से ही खराब थी. बच्चे को किसी तरह सीजर करके निकाला गया है। महिला का नाम आरती देवी है। पति का नाम बलराम सिंह है जो बलियापुर के रहने वाले हैं।

Last updated: जनवरी 22nd, 2021 by Arun Kumar