Site icon Monday Morning News Network

छोरा कोलियरी इंकलाइन में श्रमिक की मौत के बाद मांगों को लेकर हंगामा

पांडवेस्वर। केंदा क्षेत्र के छोरा कोलियरी इंकलाइन में कार्य के दौरान रविवार सुबह कोयला टब के चपेट में आने से राम लक्ष्मण राम नामक कर्मी की मौत हो जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। श्रमिक की मौत की खबर सुनकर मजदूर नेताओं और श्रमिकों की भीड़ कोलियरी पिट पर उमड़ पड़ी , मृतक के आश्रित को तुरंत नियोजन और मुआवजा की मांग करने लगे। खबर पाकर बनबहाल फारी पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। इसी बीच मजदूर नेताओं और कोलियरी प्रबंधन के बीच समझौता को लेकर सहमति बनी कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस के क्षेत्रीय सचिव रूपक चक्रवर्ती ने बताया कि प्रबंधन ने रामलक्ष्मण राम के पुत्र को नियोजन देने और 15 लाख की मुआवजा समेत अन्य बकाया का भुगतान करने पर सहमति बनी है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।

Last updated: अगस्त 22nd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent