लोयाबाद बासदेवपुर असंगठित मजदूर के शंकर केसरी गूट रविवार को सड़क पर उतर कर लोयाबाद में पैदल मार्च कर अपनी नाराजगी जाहरी करेगा। शनिवार को एकड़ा में आयोजित बैठक कर यह निर्णय लिया गया।बैठक में आजसु जीतू पासवान जेएमएम के मनोज महतो व अनवर मुखिया के अलावे समाज सेवी पूनम प्रसाद, असंगठित मजदूर संघ के जिलाउपाध्यक्ष भागिरत रावानी,सहित ध्रुप महतो विनय सिंह जलाल अंसारी गुड्डू रावानी जमीर अंसारी सोनी सिंह शामिल हुए।
एकड़ा से लोयाबाद थाना तक पैदल मार्च
एकड़ा से असंगठित मजदूरों का पैदल मार्च लोयाबाद थाना तक जाएगी और वहाँ पुलिस को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपेगा।
मजदूरों को पीकिंग ब्रिकिंग का काम नहीं मिला-शंकर
बैठक के दौरान शंकर केसरी ने कहा कि आनंद कार्गो कम्पनी से 400 रुपए प्रति टन मजदूरों देने पर सहमति बनी थी,वो पैसा सीधे मजदूर के खाते में जाये,और ट्रांसपोर्टिंग शुरू भी हो गई,लेकिन मजदूरों को पीकिंग ब्रिकिंग का काम नहीं मिला,सभी कोयला उठाव के साथ पीकिंग ब्रिकिंग का काम भी मिले।यह भी कहा गया कि 27 जनवरी को सिजुआ में जो वार्ता तय हुई उसका पालन नहीं हुआ। साथ यहाँ से रँगादारी व दलाली प्रथा भी समाप्त किया जाए।अन्यथा शंकर केसरी गूट के मजदूर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
बैठक में सुदामा पासवान विनोद पासवान अर्जुन नोनिया पुनीत सिंह हेमंती मल्लाहिन राहुल गुप्ता आदि थे।