Site icon Monday Morning News Network

कोलडम्प के असंगठित मज़दूर बी सी सी एल प्रबंधक के खिलाफ धरने पर बैठे

तेतुलमारी वेस्टमोदीडीह। बी सी सी एल के एरिया 4 के अंतर्गत वेस्टमोदीडीह कोलडम्प के असंगठित मज़दूर ने बी सी सी एल प्रबंधक के खिलाफ अंगार पथरा लोकल सेल को वेस्टमोदीडीह लोकल सेल के साथ मिलान को लेकर प्रबंधक की इस रवैये से वेस्टमोदीडीह कोलडम्प के असंगठित मजदूरों ने झारखंड कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव सह बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय से गुहार लगाए। सिंह ने तुरंत कोलडम्प पहुँच के बी सी सी एल प्रबंधक को फटकार लगाए साथ ही मजदूरों के साथ कोलडम्प के बीचों बीच जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक धरना पर बैठे रहेंगें और कहे कि यह कोलडम्प बहुत सालों से चल रहा है और यहाँ के मजदूरों की समस्या हमारी समस्या है, मैं प्रबंधक की मनमानी को नहीं चलने दूंगा अगर बी सी सी एल प्रबंधक मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं करता है तो पूरे एरिया 4 का चक्का जाम करने का काम करेंगे। साथ में पूर्व पार्सद छोटु सिंह, उदय सिंह, किसोरी प्रसाद, राजाराम यादव, सूरज यादव, पवन यादव, नारायण तिवारी, सुनील, राजू, झाबर, देव कुमारी इत्यदि लोग मौजूद थे।

तेतुलमारी वेस्टमोदीडीह बी सी सी एल के एरिया 4 के अंतर्गत वेस्टमोदीडीह कोलडंप के असंगठित मजदूरों की समस्या को लेकर जो कोलडम्प में प्रबंधक के मनमानी के खिलाफ धरना दिया गया था। उसमें बी सी सी एल प्रबंधक को झुकना पड़ा और झारखंड कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव सह बी जे के एम एस महामंत्री रणविजय सिंह को सारी मांगों को मान कर लिखित दे कर कहे कि जहाँ जो लोकल सेल डंप चल रहा चलेगा। इस वार्ता से सारे मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सारे मजदूरों ने सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद दिए।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2020 by Arun Kumar