Site icon Monday Morning News Network

असंगठित मजदूर का विभिन्न मांगों को लेकर पैदल मार्च, थानेदार को सौंपा मांग पत्र

लोयाबाद। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बासुदेवपुर कोलियरी असंगठित मजदूर संघ (शंकर केसरी) गुट के नेतृत्व में मजदूरों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाली गई। पैदल मार्च बासुदेवपुर कोलियरी से निकलकर लोयाबाद थाना तक पहुँची, जहाँ थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू को मजदूरों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया। पैदल मार्च में विभिन्न दलों के नेता व मजदूर शामिल थे।

संघ के सचिव शंकर केसरी ने कहा कि 28 जनवरी से बासुदेवपुर में रोड सेल कोयला का उठाव जारी हुआ है, परंतु सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में जिला प्रशासन व मजदूरों के बीच हुए समझौता का ट्रांसपोर्टर द्वारा यहाँ पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही कहा कि जिन बिंदुओं पर मजदूर प्रतिनिधियों के साथ सहमति बनी थी उसका अनुपालन प्रशासन द्वारा भी नहीं कराया जा रहा है। यहाँ पीकिंग का कार्य दंगल के मजदूरों से नहीं कराकर बाहरी मजदूरों से कराया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए समझौता के अनुसार मजदूरों को मजदूरी 400 रुपया प्रति टन दिया जाए जो कि यहाँ 260 रुपया प्रति टन दिया जा रहा है, इसे लेकर भी मजदूरों में काफी आक्रोश है। कहाँ की मजदूरों के इन्हीं मांगों को लेकर 3 फरवरी को कोलियरी कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया जाएगा।

मौके पर झामुमो के मनोज महतो, अनवर मुखिया, कोकिल महतो, कॉंग्रेस के युवा इंटक जिलाध्यक्ष सोनी सिंह, ध्रुव महतो, भागीरथ रवानी, आजसु के नगर अध्यक्ष जीतू पासवान, कतरास मंडल अध्यक्ष विनोद पासवान, भाजपा के सुमित प्रमाणिक भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम प्रसाद, मोहम्मद जमीर, गुड्डू रवानी, मदन मल्लाह, भूरा मल्लाह, राजकुमार पासवान, सीता देवी, हेमंती मल्लाहीन, संतोष पासवान, मुन्नी देवी, राहुल गुप्ता, अर्जुन नोनिया, जलाल अंसारी, दुर्गा रविदास आदि मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 31st, 2021 by Pappu Ahmad