लोयाबाद थाना में परिसर में पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में असंगठित मजदूरों पार्टी समर्थकों व लिफ्टरों के बीच वार्ता हुई। सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी, जिस पर थानेदार चुन्नु मुर्मू ने असंगठित मजदूर के दोनों गुटों से 22 दंगल के सरदार व मजदूरों की सुचि उपलब्ध कराने को कहा, जिसके बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
असंगठित मजदूरों का विवाद सुलझने के बाद अन्य पार्टी के समर्थकों से वार्ता की जाएगी। वार्ता में बाला जी कोल कंपनी के लिफ्टर राजकुमार महतो व असलम मंसूरी तथा आनंद कारबो प्रालि के लिफ्टर जितेंद्र रजक, सिकंदर चौहान के अलावा जिप सदस्य सह जमस (कुंती गुट) के नेता संतोष महतो, विशाल वर्णवाल, गीता सिंह, ढुलू समर्थकों में सुनील राय, रवि कुमार सिंह, बब्लू तूरी, जेएमएम समर्थकों में राॅकी चौरसिया, सावन चौहान, राजेश रवानी, सोनू खान, विशाल पासवान असंगठित मजदूर संघ के एक गुट के दिनेश रवानी, केदार पासवान, रमेश हाड़ी, बजरंग दास, असंगठित मजदूर संघ दूसरे गुट के शंकर केशरी, जमीर शेख , गूड्डू रवानी, मौजूद थे ।