लोयाबाद बासुदेवपुर में कोयला लोडिंग को लेकर चल रहे विवाद पर शनिवार की शाम लोयाबाद थाना परिसर में धनबाद बीडीओ उदय रजक की अध्यक्षता में असंगठित मजदूर व विभिन्न पार्टी के नेताओं की बैठक हुई।
बैठक में सबकी राय ली गई लेकिन मुद्दे पर सबके अलग अलग विचार के कारण सहमति नहीं बन पाई। इस मुद्दे पर अब 26 जनवरी के बैठक कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव, पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह, लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू , असंगठित मजदूर के दिनेश रवानी, रमेश हाड़ी केदार पासवान , शंकर केसरी मो० जमीर, आजसु के जीतु पासवान, विनोद पासवान, भाजपा के सुनील राय, रवि कुमार सिंह, जमसं के विशाल वर्णवाल, रामाशंकर महतो, कॉंग्रेस के डब्लू पासवान , कारु गुप्ता, झामुमो के राकी चौरसिया सोनु खान, अनवर मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।