Site icon Monday Morning News Network

अपराधी हुए बेखौफ, पुलिस गश्ती के दौरान वाहन पर हमला, एएसआई, चालक समेत 4 घायल

धनबाद। जिले में अब अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके है, शहरों में सिर्फ उनका ही बोलबाला है। आम लोग तो दूर की बात है अपराधी अब पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला लोयाबाद का है जहाँ हाइवा में सवार अपराधियों ने पुलिस गश्ती दल को अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने पुलिस के गश्ती दल वाहन को कुचलने की कोशिश की। उसपर सवार पुलिस अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान बाल-बाल बचे. लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कोयला लूट की बना रहे थे योजना

घटना में गश्ती वाहन में सवार लोयाबाद थाना के एएसआई केपी यादव, चालक और दो पुलिस जवान घायल हो गए। पुलिस ने आशंका जताई है कि हाइवा में सवार अपराधी कोयला लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस की ओर से हाइवा का पीछा करने पर अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया।

लोयाबाद थाना के गश्ती दल में सवार एएसआई केपी यादव ने बताया कि रात के करीब डेढ़ बजे की घटना है। एकड़ा में एक खाली हाइवा के पास कुछ लोग खड़े होकर आपस में ही कहा सुनी कर रहे थे। तब वे गश्ती वाहन को रोककर उनसे पूछताछ के लिए उतरे। उनसे पूछताछ चल ही रही थी कि धक्का देकर अपराधी हाइवा लेकर भाग निकले। पुलिस वाहन ने भी हाइवा का पीछा काफी देर तक किया। देखते ही देखते हाइवा 100 की स्पीड में चलने लगा। हाइवा में सवार लोगों ने सड़क पर लगे पुलिस की बैरियर को भी उड़ा दिया।

अपराधियों ने कैसे किया हमला

गश्ती दल को भी मामले की जानकारी दी गई। गश्ती दल ने अपराधियों के हाइवा का पीछा किया। हाइवा ने गश्ती वाहन को भी टक्कर मारा। पीछा करने के दौरान ही अपराधी हाइवा लेकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने अपने गश्ती वाहन रोड के किनारे खड़ा कर वहीं रुकी। इसके बाद पीछे से आई अचानक हाइवा ने गश्ती वाहन में जोरदार टक्कर मारी। जिसमें एएसआई केपी यादव, चालक समेत पुलिस के अन्य दो जवान घायल हो गए। केपी यादव का इलाज एसएनएमएमसीएच अस्पताल में चल रहा है।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2021 by Arun Kumar