Site icon Monday Morning News Network

पानगढ़ वायुसेना छावनी से पकड़ा गया सदिग्ध युवक, रेकी की आशंका

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर: पानागढ़ के वायुसेना छावनी के अंदर से एक व्यक्ति को कल शाम को घूमते हुए पाया गया। सेना के जवानों ने उसे पकड़कर पूछताछ करते हुए पुलिस के हाथ में सौंप दिया।

मोबाइल से खींच रहा था तस्वीरें

उस व्यक्ति का नाम परितोष दुलाई है वह मुर्शिदाबाद के कांथी का रहने वाला है जब जवानों ने उसे पकड़ा तो उस व्यक्ति ने अपना मोबाइल को जंगल में फेक दिया पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस मोबाइल में अंदर की कुछ तस्वीर खींची हुई थी इस तस्वीर खींचने का मकसद क्या था पुलिस जांच पड़ताल करते हुए ही परितोष धुलाई को आज सुबह अदालत में पेश किया गया।

कोई आतंकवादी संगठन का गुप्तचर तो नहीं है

बताया जाता है कि पानागढ़ छावनी देश के वायु सेना की महत्वपूर्ण सैन्य अड्डा  है । वहां पर वायुसेना के अत्याधुनिक हरकुलिस विमान सहित विभिन्न विमान आदि सामाग्री  युद्ध के लिए रखी गई है।  अब प्रश्न उठता है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद वह व्यक्ति किस तरह अंदर प्रवेश किया ।   आशंका जताई जा रही है कि युवक एयर बेस कि रेकी कर रहा था। चूंकि युवक स्थानीय नहीं था इसलिए संदेह और भी गहरा हो जाता है।  उस व्यक्ति को आज सुबह अदालत में पेश किया गया है एवं पूछताछ के लिए 14 दिन का रिमांड पर लिया गया। कड़ी पूछताछ से ही जानकारी हासिल हो पाएगी कि  कोई आतंकवादी संगठन का गुप्तचर तो नहीं है.

Last updated: दिसम्बर 9th, 2017 by Durgapur Correspondent