Site icon Monday Morning News Network

हिलटॉप आउटसोर्सिंग में कर्मी से फिर हुई मारपीट , बम मिलने से मची अफरा तफरी

हिलटॉप आउटसोर्सिंग में कर्मी से मारपीट और बम मिलने से अफरा तफरी माहौल

लोयाबाद/जोगता-कनकनी कोलियरी अंतर्गत संचालित हिल टॉप आऊट सोर्सिग कंपनी में बुधवार की दोपहर एक बार फिर अफरा-तफरी का माहौल हो गया । बुधवार को असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया । कंपनी का वॉल्वो से ओबी लेकर जोगता डंप करने जा रहे की एक कर्मी की पिटाई कर दी और तीन हाइवा का चाभी निकाल कर चलते बने। इस दौरान सूचना पाकर तत्काल जोगता, लोयाबाद, पुटकी, पुलिस केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर , मैजिस्ट्रेट दुधेस्वर पासवान घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की जाँच पड़ताल किये। सभी हथियार बंद हमलावर बाईक पर सवार होकर भागने में सफल हो गये। हमलावर द्वारा झाड़ियों में छिपाकर रखा गया लगभग आधा दर्जन बम को पुलिस ने जब्त कर लिया। झाड़ियों से मिला बम को डिफ्युज करने के लिए पुलिस प्रयास में लगी है. समाचार लिखे जाने तक एक्सपर्ट नहीं पहुँच पाया था.

जिला प्रशासन ने बंद कराया धरना फिर हमलावरों ने बंद करा दिया काम

पॉच सूत्री मांगों को लेकर पिछले सात दिनों से कॉंग्रेस “ददई इंटक” गुट का अनिशचितकालीन धरणा तथा चक्का जाम कंपनी के कार्यालय पर दिया जा रहा था। बुधवार को जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर कंपनी के कार्य को प्रारम्भ कराया गया था। दोपहर के समय कंपनी का कार्य सुचारु रूप से चल ही रहा था कि जोगता डम्प पर कई बाईक में सवार आधा दर्जन से अधिक युवक पहुँचे और कार्य को बंद करा दिया। कार्य बंद कराने के दौरान ही उनलोगों ने वॉल्वो संख्या 15 के कर्मी शंकर चौहान की बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया. जबकि बॉल्बो संख्या 3 तथा 73 नम्बर की चाभी छिन लिया. इसी क्रम में सूचना मिलने पर आनन फानन में जोगता पुलिस डम्प पर पहुँची. पुलिस को आते देख सभी युवक बाईक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया।

परियोजना के बगल से झाड़ियों में छिपा कर रखा बम हुआ बरामद

आऊट सोर्सिग में वर्चस्व व रंगदारी को लेकर निचितपुर तथा बांसजोड़ा में हुऐ बम धमाके से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि बुधवार के जोगता आऊटसोर्सिग डम्पिंग क्षेत्र में आधा दर्जन बम मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी की लहर दौड़ गयी। झाड़ियों में छिपाकर रखे गये बम पर सबसे पहले शौच के लिए गयी एक महिला की नजर पडी. और यह बात पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी .

झाड़ियों में छिपाकर रखे गये एक झोले में बम होने की सूचना पुलिस को दिया गया . सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ जोगता पुलिस ने झाडियो में पड़े झोले को बाहर निकाला तो देखकर चकित रह गया. उक्त झोले में दो पोलिथिन में बम को साबुत हालात में देखा. पुलिस ने झोला सहित बम को झाडियो से निकालकर सुरक्षित खुले स्थान पर रख दिया और इसकी सूचना वरिये अधिकारियों को दिया। इस मामले में मौके पर मौजूद केन्दुआडीह अंचल निरिक्षक हरिशंकर सिंह ने कहा कि बम को डिफ्युज करने के लिए एक्सपर्ट से सम्पर्क किया गया है. आने के बाद बम को डिफ्युज किया कर दिया जायेगा।

अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन समाप्त

जोगता स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कैंप कार्यालय के समीप इंटक ददई गुट की चल रही अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन समाप्त हो गई. देर शाम पुलिस ने धरना समाप्त करवाया .आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला सचिव अरमान मलिक ने बताया कि एसडीओ से वार्ता के बाद मिली लिखित समझौता पर धरना समाप्त की जा रही है . समाप्ति के पश्चात मिठाई बाट धरना की सफलता पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

Last updated: अगस्त 26th, 2020 by Pappu Ahmad