Site icon Monday Morning News Network

रेल वैगन से निकली अज्ञात युवती , सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर हुई फरार

खाली वैगन से निकली एक युवती

सालानपुर। ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी रेलवे साइडिंग में शनिवार की तड़के सुबह कोल लोडिंग के लिए खड़ी खाली रेल वैगन से महिला की रोने की आवाज़ सुनकर आश्चर्य चकित लोगों जब वैगन के अंदर का नज़ारा देखा तो अंदर एक 24-25 वर्ष की युवती रो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही ईसीएल सालानपुर सुरक्षा टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को रस्सी के सहारे बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती तमिल अथवा तेलगु भाषा में बात कर रही थी। जिससे वहाँ मौजूद कोई भी व्यक्ति एवं सुरक्षा कर्मी युवती की भाषा समझ नहीं पा रहे थे।

[adv-in-content1]

सूचना देने के पाँच घंटे बाद भी नहीं पहुँची पुलिस , इसी बीच फरार हो गयी युवती

घटना की सूचना तत्काल सालानपुर थाना एवं आरपीएफ को दी गई किन्तु सुबह 6:30 से लेकर 11:30 बजे तक कोई नहीं पहुँचा, सालानपुर थाना एवं आरपीएफ दोनों मामले से अपना पलड़ा झाड़ते रहे। इसी बीच बरामद युवती दो महिला ईसीएल सुरक्षा कर्मी को चकमा देकर फरार हो गयी। फरार होने की सूचना मिलते ही सालानपुर पुलिस समेत आरपीएफ एवं ईसीएल सुरक्षा कर्मियों की नींद खुली , अब सभी युवती की तलाश चारों और ख़ाक छान रहे है।

आरपीएफ़ ने पल्ला झाड़ते हुये कहा कि यह लोकल पुलिस का मामला है

मामले को लेकर ईसीएल सालानपुर सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी सुबह ही पुलिस को दे दी गयी थी। जहाँ उनलोगों ने कहा कि मामला आरपीएफ का है। जब मामले की जानकारी आरपीएफ को दी गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मामले को लोकल थाना देखती है। इसके बावजूद भी हमलोगों ने महिला सुरक्षा कर्मी की अभिरक्षा में युवती को 5 घण्टा बिठाए रखा, किन्तु कोई भी लेने नहीं पहुँचा, इसी बीच युवती मौक़ा देख वहाँ फरार हो गई। उन्होंने कहा कि फिर भी मेरी तरफ से युवती की तलाश की जा रही है।

आरपीएफ़ और पुलिस के आरोप-प्रत्यारोप से स्थानीय लोगों में रोष

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस और आरपीएफ के प्रति रोष व्याप्त है। लोगों ने कहा कि अगर स्थानीय सालानपुर थाना मामले को लेकर तत्परता दिखाती तो बरामद महिला को उसके घर तक पहुँचाया जा सकता था। बंजेमारी रेलवे साइडिंग से महज कुछ ही दूरी पर सालानपुर थाना है। किंतु 5 घण्टे तक किसी भी पुलिस का नहीं पहुँचना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ी करती है। लोगों ने कहा कि मामले को एक दूसरे पर थोपने के बजाय यदि मिलकर युवती का मदद किया जाता तो मानवता की मिसाल कायम होती, ऐसे में अज्ञात युवती के साथ यदि कोई ऊँच-नीच हो जाता है तो इसका जिम्मेवार कोन होगा।

आखिर वैगन में युवती पहुँची कैसे ?

बताया जाता है कि खाली वैगन मेजिया से यहाँ रात में ही पहुँची थी, ऐसे में युवती वैगन तक कैसे पहुँची यह सवाल भी लोगों को सोचने पर विवश कर रही है। पूरे प्रकरण में स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि महिला की आवाज़ नहीं आती तो उसके ऊपर कोयला लोड कर दिया जाता। किंतु सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि लोडिंग से पहले एक एक वैगन को चेक किया जाता है। फिलहाल पुलिस से लेकर ईसीएल सुरक्षा अधिकारी तक युवती की तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवती को कोई आता पता नहीं चल पाया था।

Last updated: जुलाई 27th, 2019 by Guljar Khan