Site icon Monday Morning News Network

जमीन से धुआँ निकलने और साँप मेढक मछली आदि की मौत लोगों में दहशत का माहौल

unknown-gas-release-from-ground--small-animals-dying-panagarh

गैस निकलने वाले स्थल को दिखाती महिला एवं मृत जीव (लाल घेरे में )

कल रात फोनी प्रकोप के चलते दुर्गापुर सहित पानागढ़ आदि इलाकों में कल सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। रात में हवा के साथ बारिश भी जमकर हुई, जिससे पानागढ़ के रेल पार इलाके में कुछ जगहों पर पानी जम गई थी। सुबह लोगों ने देखा कि पानी जहाँ से निकल रही है वहाँ मिट्टी से धुआँ निकल रहा है और पानी के कारण जो जीव-जंतु उधर से निकल रहे हैं, जैसे-साँप, मेंढक ,मछली आदि की मौत हो जा रही है।

यह देख कर इलाके के निवासियों में दहशत का माहौल बन गया। इलाके की देवाशीष विश्वास पूर्व पंचायत के सदस्य ने बताया कि सुबह एक छोटा लड़का ने पहले देखा कि मिट्टी से धुआँ निकल रहा है और पानी जिधर से गुजर रही है और जो भी जंतु उसमें जा रही हैं उसकी मौत हो जा रही है। रेल पार के लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में किसी विभागीय पहल की जानकारी नहीं मिली है। इस घटना को प्रशासन को देखना चाहिए और तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।

Last updated: मई 4th, 2019 by Durgapur Correspondent