Site icon Monday Morning News Network

रेलवे जीआरपी कालोनी के बंद पड़े आवास का अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़कर29 हजार रुपये नगद, स्वर्ण आभूषण सहित करीब साढ़े तीन लाख की चोरी की घटना को दिया अंजाम

धनबाद । सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह लोको बाज़ार स्थित रेलवे जीआरपी कालोनी निवासी व पाथरडीह रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता एआरटी प्रभारी रियाजुल रहमान के बंद पड़े आवास का अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़कर मंगलवार की बीती रात 29 हजार रुपये नगद, स्वर्ण आभूषण सहित करीब साढ़े तीन लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गृहस्वामी व सुदामडीह पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पाथरडीह लोको बाज़ार स्थित रेलवे जीआरपी कालोनी निवासी व रेल अधिकारी रियाजुल रहमान अपने पैतृक गाँव गए हुए थे। वहीं अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात घर के मुख्य दरवाजा पर लगे दो तालों को तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर गए। जिसके बाद एक एक कर घर के तीन दरवाजों पर लगे पाँच तालों को तोड़कर अंदर के कमरे में घुस गए।

जहाँ आलमीरा के दरवाजे को चांड़कर खोल दिया। घर, अलमीरा, बक्सा व घर के कमरे में रखे कपड़े, स्वर्ण आभूषण के डब्बे, सामानों को फेंककर तीतर बितर कर दिया। वहीं घर के पीछे आँगन में भी चौकी पर चोरों ने काफी सामानों को खंगाल। जबकि घर के पिछली चाहरदीवारी से सटे तीन प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे फांदकर सामान लेकर चंपत हो गए।

घटना की जानकारी बुधवार को तब लगी। जब पड़ोस के अशोक सिंह ने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा। काफी देर बाद भी जब घर के किसी सदस्य को बाहर नहीं आने पर अशोक को शक हुआ, तो उन्होंने घर के बाहर से आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने घर के अंदर झांका तो घर में सामान फेंका देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना गृहस्वामी व सुदामडीह पुलिस को दूरभाष पर दी। रियाजुल रहमान ने कहा कि 29 हजार नगद सहित करीब साढ़े तीन लाख के सामान थे।

रेल अधिकारी के घर चोरी की सूचना मिली है। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। गृहस्वामी के पड़ोसी अशोक सिंह ने चोरी की लिखित शिकायत दी है। गृहस्वामी आने के बाद ही चोरी गए सामानों का आकलन हो पाएगा। -आदित्य कुमार नायक, थाना प्रभारी, सुदामडीह थाना।

Last updated: जून 30th, 2021 by Arun Kumar