Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल परित्यक्त खदान से अज्ञात शव बरामद, हत्या की आशंका

सालानपुर थाना के पहाड़गोडा पुलिस कैम्प अंतर्गत सामडीह संग्रामगढ़ के ईसीएल परित्यक्त कोयला खदान से गुरुवार को पानी में तैरता अधेड़ व्यक्ति का शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और परित्यक्त खदान में शव को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, इधर सूचना मिलते ही पहाड़गोडा पुलिस कैम्प इंचार्ज मानिक मंडल ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज कर,क्षेत्र में शव की शिनाख्त की कोशिशे तेज कर दी है ।

मामले को लेकर सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल ने बताया कि सुबह सुबह स्थानीय लोगों से ओसीपी में तैरता हुआ शव देखे जाने की सूचना मिली, किन्तु मृत व्यक्ति इस क्षेत्र का रहने वाला नहीं है।

संभवत असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को ओसीपी में फेंक दिया गया है, शव लगभग 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत होता है । जिसके कारण पानी में रहने के कारण शव काफी सड़ गल चुकी है । जिसके कारण शिनाख्त में काफी समस्या हो रही है ।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है ।  स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पहाड़गोडा पुलिस कैम्प मौजूद है, ऐसे में कोई यहाँ शव फेंक कर अथवा हत्या कैसे कर सकता है । पूरे प्रकरण में पहाड़गोडा पुलिस की निष्क्रियता पर भी स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है ।

लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की गस्ती सुस्त होने के कारण ही अपराधियों का होसला बुलंद हुआ है । इस मामले में पहाड़गोडा कैम्प पुलिस इंचार्ज मानिक मंडल कुछ भी बताने से बचते नज़र आ रहे है ।

किन्तु स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग प्रथम दृष्टिया से इस हत्या का मामला ही मान रही है । फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी ।

Last updated: मार्च 5th, 2020 by Guljar Khan