Site icon Monday Morning News Network

रेलवे न्यू कॉलोनी परिसर से संदेहास्पद स्थिति में अज्ञात युवक का शव बरामद

शहर के रेलवे न्यू कॉलोनी परिसर से संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बुधवार को 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है । घटना के संबंध में बताया जाता है रेलवे परिसर में घंटों एक व्यक्ति रोड के किनारे गिरा पड़ा था । सुबह जव उसे उसी हालत गिरा पड़ा रहने के कारण लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया । सूचना पर पुलिस रेल परिसर पहुँची और घटना की जानकारी लिया तो पाया कि युवक मृत पड़ा हैं । पुलिस ने आस-पास लोगों से पूछताछ किया । शव से दुर्गन्ध आ रही थी । इससे पुलिस अंदाजा लगया कि घंटों से शव गिरा पड़ा हैं । लोग समझ रहे थे कि शराब पीकर गिरा हैं । पुलिस पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया ।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि युवक मुँह के बल गिरा हैं । चोट का निशान कहीं नहीं हैं । मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर को सभी थाना भेजा जा रहा हैं । मृतक सफेद सर्ट व काला पेंट पहने हुआ है । पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा । शव की पहचान होने पर घटना का सही कारण पता चल सकेगा । फिलहाल मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा । मृतक की पहचान के लिए पुलिस मामले की पड़ताल कर रही हैं ।

Last updated: मई 8th, 2019 by Ram Jha