लोयाबाद बांसजोड़ा में संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को बांसजोड़ा शिव मंदिर से गड़ेरिया बस्ती होते हुए साकार मांस ज्वाइंट वेंचर आउटसोर्सिंग के कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला। जुलूस की अगुवाई रामाशंकर महतो, शंकर तुरी, राजेश गुप्ता व कोकिल महतो कर रहे थे। इस दौरान संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि कंपनी को पत्र के माध्यम से मजदूरों को 26 दिनों की हाजिरी व स्व जानकी महतो के आश्रित को नौकरी कि मांग की गई थी। 20/8 को एक दिवसीय धरना भी दिया गया था। प्रबंधन हठधर्मिंता पर उतर गया है। आज मशाल जुलूस के माध्यम से पुनः चेतावनी दी जा रही है। फिर भी प्रबंधन वार्ता कर दो सूत्री मांग पुरी नहीं करती है तो 13 सितंबर से कंपनी का अनिश्चितकालिन चक्का जाम किया जायेगा।
मौके पर राजू रवानी, पुनीत सिंह,राजू महतो,दीपक पासवान, राहुल मिर्धा, चंन्द्रिका तुरी, सिवील सिंह, बासदेव महतो, रामा महतो, रामा बाउरी, छोटू महतो, हरेन्द्र सिंह, गुड़्डू तुरी, शंकर भुईयां, लल्लू खान, अजय कुम्हार, लल्लू अंसारी एवं बबलू अंसारी मौजूद थे।