Site icon Monday Morning News Network

विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुवल लोडिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा और भाजपा समर्थक हुए आमने-सामने, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

बीसीसीएल के धनसार स्थित विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में तीन साल के बाद गुरुवार 28 जनवरी से मैनुअल लोडिंग का काम शुरू होनी है ,जिसे लेकर संयुक्त मोर्चा और भाजपा समर्थक प्रोजेक्ट में आमने सामने हो गए है । स्थिति को नियंत्रण करने के लिए भारी संख्या में जिला पुलिस और सीआईएसएफ के जवान विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में तैनात कर दिए गए है ।ताकि मैनुअल लोडिंग का काम शांति पूर्वक हो सके । लेकिन दोनों गुट के समर्थक अपना अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए प्रोजेक्ट में आमने सामने जमे हुए है और एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है ।

मीडिया से बात करते हुए संयुक्त मोर्चा के मजदूर नेता एवं मजदूरों ने बताया कि स्थानीय रैयतों ने बीसीसीएल को विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के लिए अपनी जमीन दी है। उसके एवज में रोजी-रोटी चलाने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने प्रोजेक्ट में लोडिंग का काम दिया था। लेकिन बीते कुछ वर्षों से स्थानीय नेता गुड्डू सिंह के द्वारा प्रोजेक्ट में वर्चस्व कायम करने और रंगदारी मांगने के कारण लोडिंग कार्य में बाधा पहुँच रही है।

मजदूरों ने यह भी बताया कि 16 जनवरी 2018 से लोडिंग का काम पूरी तरह से बंद है। लोडिंग कार्य बन्द होने से लगभग 650 मजदूर बेरोजगार हो गए है । साथ ही उन्होंने कहा कि मैनुअल लोडिंग का कार्य 3 वर्षों से बंद होने के कारण मजदूरों के आगे भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।

संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने यह भी कहा कि गुरुवार 28 जनवरी से हर हाल में मैनुअल लोडिंग का काम बीसीसीएल प्रबंधन को चालू करना होगा अन्यथा प्रोजेक्ट में स्थानीय बेरोजगार उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

भाजपा समर्थकों का कहना है कि हम भी विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में वर्षों से काम कर रहे है हमारे मजदूरों को भी विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुअल लोडिंग का काम मिलना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त मोर्चा के लोगों को जमीन के बदले नौकरी मिली है और हमलोगों को नौकरी के बदले टोकरी । इसलिए हमें हर हाल में मैनुअल लोडिंग का काम चाहिए ताकि हम मजदूर टोकरी के जरिये मैनुअल लोडिंग कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।

 

घटना स्थल पहुँचे रमेश टुडू मिले समर्थकों से

मैनुअल लोडिंग को लेकर स्थानीय रैयतों और भाजपा समर्थक के आमने-सामने आ जाने के कारण हुए हिंसक झड़प की खबर सुन जिलाध्यक्ष रमेश टुडू रैयतों के समर्थन में घटना स्थल पहुँचे एवं मौजूदा स्थिति का जायजा किया।


रमेश टुडू ने घटनास्थल से ही एसएसपी धनबाद और एसडीएम धनबाद से बातचीत किया और प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यवाही का जानकारी लिया एवं साथ दोषियों पर फौरन कार्यवाही करने का मांग किया।

रमेश टुडू ने कहा कोई भी असामाजिक तत्व द्वारा गुंडागर्दी से स्थानीय रैयतों और आदिवासियों का हक नहीं मार सकते। इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, देबू महतो, राधेश्याम बाल्मीकि, किशोर मुर्मू , शीतल हेम्ब्रम, अशोक आदि उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 28th, 2021 by Arun Kumar