केन्दुआ/ श्रमिकों की 15 सूत्री मांगों को लेकर यूनाईंटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) के केन्द्रीय सचिव सह बाघमारा विधायक ढूल्लू महतो ने कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 के महाप्रबंधक वीं के गोयल से वार्ता की। इस दौरान महतो ने प्रबंधन आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ के अधिकारी माफिया के इशारे पर काम करते है। उन्होंने कहा कि यहाँ एक ही स्थानों पर लम्बे समय से अधिकारी तैनात हैं और पैसे की उगाई कर रहे हैं। जिसमें सभी की मिली भगत है और में कह सकता हूँ कि बाघमारा विधानसभा में कोई भी किसी प्रकार का अंगुली नहीं उठा सकता है। मगर इस क्षेत्र में कई जगहों पर माफिया के इशारे पर बीसीसीएल अधिकारी और कई कर्मचारी एवं माफिया के गठजोड़ से इस क्षेत्र में काम चल रहा है जिसे किसी भी कीमत पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन इस गलत काम को बर्दाश्त नहीं करेगी और बीसीसीएल जल्द से जल्द जो भी गलत काम हो रहा उसे सुधर करे अन्यथा आंदोलन करने को हमलोग बाध्य होंगे।
उन्होंने सिन्दरी की घटना पर निंदा करते हुए कहा कि 400 ग्रामीण महिलायेंं अपने अधिकार के लिए वहाँ आन्दोलन कर रही थी। प्रबंधक के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। कुसुण्डा एरिया के महाप्रबंधक वीं के गोयल ने बताया कि 15 सूत्री मांगों को लेकर यूनियन के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई और सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है वार्ता में क्षेत्रीय सचिव शिशिर कु़ महतो, क्षेत्रीय सहायक सचिव छोटू राम, गुड्डू चौहान, विजेंद्र मंडल, भुटका यादव, अवधेश पासवान, चंदन खटीक, सिलटू राय, धनंजय प्रमाणिक योगेश्वर महतो, अनूप पासवान, शिवचरण माथुर, संजय कुमार, दामोदर राणा, बलवीर यादव एवं संघ के वरिष्ठ रीजनल अध्यक्ष के के करण उपस्थित थे।