Site icon Monday Morning News Network

विभिन्न मांगो को लेकर चिरेका लेवर यूनियन ने चित्तरंजन स्टेशन मैनेजर को दिया ज्ञापन

स्टेशन प्रबन्धक को ज्ञापन देते यूनियन प्रतिनिधि

सलानपुर -सीएलडब्लू लेवर यूनियन की ओर से चिरेका कर्मियों ने मंगलवार को विभिन्न मांगो को लेकर चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के समीप करीब घंटे भर धरना प्रदर्शन के बाद स्टेशन प्रबन्धक को ज्ञापन सौंपा. जहाँ चितरंजन रेल स्टेशन में यात्री असुविधाये तथा फुटओवर ब्रिज, शौचालय, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म संख्या 1 में पैसेंजर ट्रेन रोके जाने आदि जन-सुविधाओं को लेकर स्टेशन महाप्रबंधक एस.के.पाठक को ज्ञापन दिया गया. इस संबंध में लेवर यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी राजीव गुप्ता ने बताया कि उनकी मांगे है कि चित्तरंजन स्टेशन में एक ही फूटओवर ब्रीज है जिसके कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी होती है, यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरी प्लेटफार्म में जाने के लिए काफी असुविधाये हो रही है. साथ ही 1 नम्बर प्लेटफार्म में पैसेंजर ट्रेन के जगह मालगाड़ी का डब्बा लगाकर रख देते है, जबकि पहले 1 नम्बर प्लेटफार्म में ही पैसेंजर ट्रेन रुकती थी. दूसरी ओर चित्तरंजन में सभी ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था किया जाए एवं स्टेशन में टिकट रिजर्वेशन काउंटर खोला जाए. ताकि इन सब चीजों से यात्रियों को सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि टिकट रिजर्वेशन के लिए हमलोगों को आसनसोल जाना पड़ता है. स्टेशन में रैम्प लगाया जाए जिससे दिव्याङ्ग लोगों को सुविधा होगी. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यूनियन प्रतिनिधियों की मांगे लिखित रूप से लिया गया है, उन्होंने उनकी मांगे आसनसोल डीआरएम कार्यालय को भेजने की बात कही. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष आर. एस. चौहान, एमडी आरिफ खान, एन.बनर्जी, पी.के अधिकारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Last updated: जून 5th, 2018 by kajal Mitra