Site icon Monday Morning News Network

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रानीगंज रेलवे स्टेशन उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन

रानीगंज। रानीगंज रेलवे स्टेशन उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का उद्घाटन आसनसोल के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया । बाबुल सुप्रियो ने कहा कि रानीगंज रेलवे स्टेशन काफी प्राचीन स्टेशन है यहाँ के लोगों की मांग थी की रानीगंज रेलवे स्टेशन का सौदरीकरण एवं उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाए। लोगों की मांग पर हमलोगों ने रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहरी भाग का पुननिर्मित एवं उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया। यहाँ की जनता ने मुझे आसनसोल का सांसद बनाया है ।इसलिए लोगों की समस्या का ध्यान मैं रखता हूँ एवं समस्या का हर संभव पूरा करने का प्रयास करता हूँ।

रानी इनके विधायक रुनु दत्ता ने रानीगंज रेलवे स्टेशन के गौरवमई इतिहास का विवरण देते हुए कहा कि यह जो सुविधा प्रदान की गई है इसका हकदार है रानीगंज रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी सदस्य एवं डी आर यू सी के सदस्य महेश खेरिया ने कहा कि आज की अपील रानीगंज के इतिहास में अंकित रहेगा कई वर्षों पुरानी मांगे इस स्टेशन की है जो धीरे-धीरे पूरी की जा रही है ।

इस मौके पर रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रानीगंज रेलवे स्टेशन एक ऐतिहासिक स्टेशन है। आसनसोल के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के द्वारा स्टेशन में काफी विकास का कार्य हुआ है एवं आने वाले समय में और भी विकास का कार्य होगा यह सांसद से उन्हें आशा है। उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन की है।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2021 by Raniganj correspondent