Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल प्रबंधन श्रमिकों का कर रहा शोषण : उमेश गोस्वामी

उमेश गोस्वामी

पूरे ईसीएल में झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन को विस्तार करने को लेकर ईसीएल जोन के अध्यक्ष उमेश गोस्वामी तैयारी में जुट गये है. उन्होंने बताया कि ईसीएल प्रबंधन श्रमिकों का शोषण कर रहा है. केंद्रीय मजदूर संगठन सिर्फ कोयला कर्मियों को बरगला रहे है. कोल इंडिया प्रबंधन के हाँ  में हाँ  मिला रहे है. जिससे कोल कर्मियों की जायज हको में भी कटौती हो रही है.

झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन ईसीएल के मुगमा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता विभाग समेत भारत सरकार को भी पत्र लिखा है. इसी तरह ईसीएल के बाकी क्षेत्रों में भी व्याप्त भ्र्ष्टाचार और सरकारी संपति को लूटने वाले अधिकारियों के खिलाफ अपनी झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन आवाज़ उठाने और श्रमिकों की जायज मांगों को लेकर पूरे ईसीएल में संगठन विस्तार को लेकर दौरा किया जा रहा है.

Last updated: नवम्बर 30th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent