मधुपुर 27 जुलाई प्रखंड के टिटहियाबांक गाँव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बीती रात हजारों का सरकारी संपत्ति चोरी कर लिया है।
घटना को लेकर स्कूल की पारा शिक्षिका सह सचिव शारदा केशरी ने सोमवार को थाना में लिखित शिकायत कर घटना की जानकारी पुलिस को दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया है कि सुबह मच्छुआटांड़ शिव मंदिर पूजा करने गई थी। वापस घर लौटने के दौरान देखा कि विद्यालय का दरवाजा खुला हुआ था। उन्हें संदेह हुआ कि स्कूल में कोई घटना घटी है। स्कूल के निकट पहुँची तो देखा कि स्कूल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ हैं। उन्होंने इस बात की सूचना आसपास के ग्रामीणों तथा मुखिया राजू यादव को दिया।
उन्होंने उन लोगों के साथ अंदर प्रवेश किया तो देखा स्कूल के अंदर का अलग-अलग कमरों का ताला टूटा हुआ है । वहीं एक कमरे में रखा मध्यान्ह भोजन का सामान में बड़ा डैग, बर्तन, टैबल, समेत अन्य सामान गायब हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।