Site icon Monday Morning News Network

बेरोजगार हुए ग्रामीण मनरेगा में मांग रहे काम , कर रहे हैं प्रदर्शन

(सालानपुर, प0 बर्धमान – प0 बंगाल ) ।  मनरेगा की तहत मिलने वाले 100 दिनों के काम की मांग को लेकर सलानपुर ब्लॉक के देंदूआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत बथानबाड़ी गाँव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके इलाके में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसमें गाँव के महज कुछ लोगों को काम मिला है, लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरा गाँव बेरोजगार है, उन्हें 100 दिन का काम नहीं दिया जा रहा है, मनरेगा के तहत मिली हुई जॉबकार्ड घर पर पड़े हैं, ग्रामीणों ने कहा जॉबकार्ड रखने का क्या फायदा है? हमें काम नहीं मिल रहा है? जिसकी हमें बहुत जरूरत है। आज हम लोग बेरोजगार है, घर में भोजन का अभाव है। इसलिए हमलोग आज मिल कर प्रशासन से काम की मांग कर रहे हैं, और जब सभी लोगों को काम ही नहीं मिल रहा है, तो काम ही बन्द हो जाना चाहिए।


वही बथानबाड़ी गाँव में चल रहे मनरेगा कार्य में सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। सड़क का निर्माण के लिए पास के ही तालाब से मिट्टी काटकर सड़क बनाई जा रही है, जहाँ कार्य के दौरान सामाजिक दूरी की अनदेखी की जा रही है, श्रमिकों के चेहरे पर मास्क भी नहीं है, और ना ही उनके हाथों में दस्ताने हैं।इस तरह की लापरवाही से कोरोना वायरस संक्रमण को और भी बढ़ाव मिल रहा है।

Last updated: जून 3rd, 2020 by Guljar Khan