लोयाबाद कनकनी कोलियरी में संचालित हिलटाॅप आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने कनकनी कोलियरी कार्यालय के समक्ष मंगलवार को काम को चालू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर कोलियरी पीओ का घेराव किया। मजदूरों ने चेताया कि कंपनी द्वारा काम चालू नहीं किया गया तो कनकनी कोलियरी कांटा घर से कोयले का डिस्पैच पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा ।कंपनी में तीन सौ मजदूर कार्यरत है। पीओ वीं के झा द्वारा अक्टूबर माह के अंत तक कंपनी को चालू करने का दिया गया आश्वासन के बाद मजदूरों का आंदोलन समाप्त हो गया। दिन के करीब 12 बजे जुलूस की शक्ल में मजदूर कोलियरी कार्यालय के समक्ष पहुँचे। अपनी मांगों के समर्थन में और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
बीसीसीएल 22/12 आउटसोर्सिंग में रोजगर दे:-अरुण चौहान
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अरुण चौहान ने कहा कि कंपनी तीन माह से बंद पड़ी हुई है जिससे मजदूरों के परिवारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीसीसीएल या तो काम चालू करे या फिर 22/12 में चल रही आउटसोर्सिंग कंपनी में काम दे। उन्होंने कहा कि यदि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कंपनी को शीघ्र चालू नहीं कराया जाता है तो मजदूर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएँगे । आउटसोर्सिंग के उत्खनन स्थल रेलवे की जमीन पड़ जाने के कारण कंपनी का काम बंद है। आंदोलन में मिंटू चौहान सूरज मंडल रवि यादव सरफराज खान नंदन चौहान सोनू चौहान सहित अन्य मजदूर शामिल थे ।