विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले बेरोजगार विस्थापितों ने चार सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को बीएसएल प्रशासनिक भवन के मेन गेट समेत प्लांट के मेन गेट जाने-आने वाली सड़क को जाम कर दिया और प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। इसके पूर्व सैकड़ो विस्थापित जाहेर गढ़ से जुलूस की शक्ल में प्रशासनिक भवन पहुँचे। इस दौरान होम गार्ड के जवानों के द्वारा रोकने के क्रम में धक्का मुक्की भी हुई। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते अमजद हुसैन ने कहा कि प्रबंधन ने अप्रेंटिस कराने के नाम पर हमें सिर्फ छलने का काम किया है। वर्तमान समय मे अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा कर चुके विस्थापितों में से ऐसे दर्जनों हैं जिनकी नियोजन के लिए आवश्यक अधिकतम उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है। आने वाले छह महीनों में यह संख्या सैकड़ो में होगी। दूसरी और तीसरी सूची को भी इसमें शामिल करें तो यह संख्या हज़ार में पहुँचेगी। यानी अप्रेंटिस करने के बाद भी हमें कही नियोजन नहीं मिलेगा। फिर क्यों कराया ट्रेनिंग। इसके लिए कौन है जिम्मेवार ? जिला प्रशासन, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री समेत हर जगह गुहार लगा चुके हैं। सभी से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जन आंदोलन के सिवा कोई विकल्प नहीं है हमारे पास। अरविंद कुमार ने कहा कि अप्रेंटिस करा कर नियोजन देने की बात हुई थी।इसीलिए विस्थापितों की सूची को डीपीएलआर से सत्यापित करा कर एक परिवार से एक व्यक्ति को लिया गया है। अब प्रबंधन टाल मटोल कर रहा है। धरना कार्यक्रम को सुनील कुमार, शाहिद रज़ा, राकेश सिंह, कैशर इमाम, विकास प्रमाणिक, रवि शंकर, प्रमोद कुमार आदि ने भी संबोधित किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार साव ने तथा संचालन दुर्गा चरण महतो ने किया। मौके पर लक्ष्मी कुमारी, भारती, शीला, ज्योति, दीपिका, रीता, रूबी, सोमनाथ मुखर्जी, विनोद सोरेन, सुभाष कुमार, सचिन सोरेन, शम्भू, जामी, सुनील सिंह, सद्दाम, सुनील मोदी, वीरेन्द्र, कुलदीप, मुकेश, संदीप, रमेश, रजत, शिव नारायण, संकेत, शशि भूषण, पिंटू, विनोद समेत सैकड़ो विस्थापित बेरोजगार मौजूद थे।
संघ की मुख्य मांगे :-
1. प्लांट ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस को बीएसएल में अविलंब सीधे बहाली किया जाये।
2. सभी विस्थापित अप्रेंटिस का प्लांट ट्रेनिंग के बाद बीएसएल में नियोजन सुनिश्चित किया जाए।
3. सभी तरह के बहालियो में विस्थापितों के लिए अधिकतम उम्र सीमा को पूर्व की भांति 45 वर्ष किया जाए।
4. तीसरी सूची तथा बाकी अन्य विस्थापितों का ट्रेनिंग अविलंब प्रारंभ करवाया जाए।
Last updated: जुलाई 13th, 2021 by