Site icon Monday Morning News Network

भूमिगत आग रेलवे लाइन पार कर चुकी है,आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गई

लोयाबाद बाँसजोड़ा व गड़ेरिया का भूमिगत आग अब रेल लाइन पार कर चुकी है। मंगलवार को रेल लाइन की दूसरी छोर से आग व गैस निकल रहा है। आग निकलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आग एक बोरहॉल से निकल रहा है। घटना बाँसजोड़ा 12 नंबर के पास की है। यहाँ रेल लाइन के किनारे करीब आधा दर्जन से अधिक बोरहॉल किया गया था। इस बोरहॉल से आग पर काबू पाने के लिए पानी और सोडियम सिलीकेट कैमिकल डाला जाता था, जमीन के भीतर का टेम्परेचर मापी की जाती थी,जो करीब तीन साल से बन्द है इस बोरहॉल से रेल लाइन की दूरी करीब 10 मीटर है। और आबादी से सटा हुआ है। यह इलाका मजदूर कॉलोनी है। आग निकलने के बाद यहाँ के लोग भयभीत है।फिलहाल बाँसजोड़ा कोलियरी प्रबन्धन द्वारा आग वाली बोरहॉल में 30 हजार लीटर पानी डाला गया है।इस वक्त आग का निकलना बंद हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि तीन साल से बोरहॉल से आग पर काबू पाने के लिए ट्रीटमेंट बन्द है।

आग रुकने की बजाय बढ़ती चली गयी

डीजीएमएस तथा सिम्फर के एक्सपर्ट के द्वारा दिए गए गाईड लाईन के अनुसार बसीसीएल प्रबंधन कार्य कर रहा है था। समय-समय पर डीजीएमएस और सिम्फ़र, रेलवे खुद आकर निगरानी की करता था,सन 2002 से आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है। लेकिन आग रुकने की बजाय बढ़ती चली गयी।


क्या है रियल टाईम मानिटरिंग सिस्टम

रियल टाईम मानिटरिंग सिस्टम एक मशीन है जिसके द्वारा भूमिगत हलचल का पता लगाया जा सकता है ।धनबाद -चंद्रपूरा रेल लाइन में आग के मद्देनजर बाँसजोड़ा बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा यह मशीन लगाई गई है । इससे रेलवे लाईन के नीचे हो रही वास्तविक हलचल की स्थिति का पता लगाया जाता है ।

इस मशीन के सेंसर द्वारा जमीन के नीचे की हल्की सी हलचल का पता चल जाता है अगर हलचल ज्यादा हुई तो इस मशीन से जुड़ा साईरन बजने लगता है और रेलवे व बीसीसीएल प्रबंधन को फौरन ही इसका पता चल जाता है। जमीन के नीचे लगी आग के कारण अगर जमीन के अंदर कोई हलचल हुई तो इस मशीन के माध्यम से वस्तुस्थिति का फौरन पता चलजाता है । मशीन सेंसर, सोलर पैनल के साथ-साथ बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में रखे सर्वर व कम्पयुटर से जुड़ा है, जहाँ से मशीन की गतिविधियो पर नजर रखी जाती है। ऐसे में सोलर पैनल व केबल चोरी हो जाने से मशीन पूरी तरह से ठप पड़ गई है और रेलवे लाईन के नीचे की हलचल के बारे में अभी पता नहीं लगाया जा सकता।


विज्ञापन

Last updated: अक्टूबर 12th, 2021 by Pappu Ahmad