रानीगंज। नेशनल हाईवे जीटी रोड को 10 सूत्री मांगों के तहत सीपीएम एवं कॉंग्रेस के समर्थकों ने मिलकर पंजाबी मोड़ पर धरना प्रदर्शन करते हुए लगभग आधे घंटे तक रोड को जाम कर दिया इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी पूर्व विधायक गौरंगो चटर्जी विधायक रुनु दत्ता। प्रदर्शनकारियों की ओर से वंश गोपाल चौधरी ने बताया कि हमारी मांगे है कि किसान कानून को रद्द करना पड़ेगा।
इस अंचल में बंद उद्योग को खोलनी पड़ेगी एवं बंद कल कारखानों के जगह पर नई कारखाने लगाने होंगे बेकारी भत्ता देनी होंगी डीएसपी में छटनी की गई, श्रमिकों को पुणे लेकर स्थाई करनी होगी। उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को जीटी रोड पर से आंदोलन खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी और इस जाम की वजह से लगभग 1 घंटे तक जीटी रोड प्रभावित रहा।
Last updated: जनवरी 10th, 2021 by