चौपारण प्रखण्ड के पंचायत पाण्डेयबारा के ग्राम कमलवार में बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर ने बांटी धोती साड़ी। विधायक ने कहा कि गरीबों के लिए तन और मन के लिए झारखण्ड सरकार का महत्वपूर्ण योजना हैं सरकार द्वारा दिया गया साड़ी धोती से गरीब परिवारों के तन ढकने के साथ साथ राशन और किरासन भी दे रही हैं जिससे गरीबों के कल्याणकारी के साथ जनउपयोगी हैं। विधायक ने ग्राम कमलवार, पाण्डेयबारा, आरा पगार, चपरी इत्यादि गांव में धोती साड़ी वितरण किया गया। जिसका मुख्य अतिथि बरही विधायक उमाशंकर अकेला, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, पाण्डेयबारा मुखिया रेखा देवी, पाण्डेयबारा पंचायत समिति सदस्य भाग 1 रिजवाना प्रवीण, पंचायत समिति भाग 2 कैलाश भुइयाँ, उप मुखिया संजय साव, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, समाजसेवी मोहम्मद अतहर, लाल बाबा, वासुदेव साव, जसवंत सिंह सहित कई ग्रामीण जनता उपस्थित हुए।
सोना सोबरन योजना के तहत बरही विधायक ने बांटी धोती – साड़ी कहा गरीबों के लिए अंग वस्त्र हैं।

Last updated: अगस्त 6th, 2022 by