Site icon Monday Morning News Network

प्रधानमंत्री योजना के तहत भारतीय जन औसोधीक केंद्र शिशु बागान में खुला जहाँ जीवन रक्षक दवाएं कम कम कीमतों में होगी उपलब्ध

रानीगंज। रानीगंज शिशु बागान में प्रथम प्रधानमंत्री योजना के तहत भारतीय जन औसोधीक केंद्र, जेनेटिक्स दवा केंद्र खोली गई। जहाँ दवाइयाँ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के अनुसंधान से संग्रह की गई दवाइयाँ सीधे ग्राहक तक जाने की योजना है। इस केंद्र में दैनिक जीवन दैनिक इस्तेमाल होने वाली जीवन रक्षक दवाएं एवं शुगर डायबिटीज प्रेशर आदि की दवाइयाँ यहाँ उपलब्ध होगी वहीं दूसरी ओर आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों का भंडार होगा लगभग 40% दवाई इस केंद्र से उपलब्ध होगी। इस केंद्र के प्रमुख मनीष शराफ ने बताया कि आज सभी लोग मंहगे दवाइयों का इस्तेमाल एवं वरिष्ठ चिकित्सा खर्च से परेशान हैं होते हैं उनके लिए सरकार ने ऐसे केंद्र को खुलवाने का योजना चला रही है उसी योजना के तहत कम से कम दामों में वह सब जरूरी दवा एवं शारीरिक मानसिक दवा यहाँ मिल पाए। इस अवसर पर रानीगंज सिटीजन फोरम के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंघानिया ने बताया कि आज मंहगाई चिकित्सा के दौर में किस प्रकार की सुविधा लोगों को मिले जी इसका बहुआयामी प्रभाव पड़ेगा। यह एक अच्छा पहल है।

Last updated: मई 8th, 2022 by Raniganj correspondent