Site icon Monday Morning News Network

पथश्री रास्ताश्री योजना के तहत 22 जिला में 12 हजार किमी सड़क निर्माण/पुनर्निर्माण का लक्ष्य

आसनसोल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (28 मार्च) हुगली जिले के सिंगूर में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पथ श्री रास्ता श्री नाम के इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य की सड़कों का निर्माण या पुनर्निर्माण और उन्नत करने का काम किया जाएगा|
इस दौरान सीएम बनर्जी ने कहा कि मां माटी मानुष का विकास हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम विकास की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हैं. दरअसल राज्य में जल्द ही पंचायत चुनाव होने हैं. इससे पहले सरकार ने इस प्रोजेक्ट के जरिए 29 हजार से अधिक गांवों में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए ये कदम उठाया है.
22 जिलों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
सीएम बनर्जी की लॉन्च की गई पथश्री रास्ता श्री स्कीम (Pathasree Rastasree Scheme) प्रदेश के 22 जिलों में 12,000 किलोमीटर सड़कों के जरिए से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी. इस मौके पर सीएम बनर्जी ने कहा कि बाधाओं के बावजूद हम सोनार बांग्ला के निर्माण के अपने सपने को पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने विकास की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है. इस प्रोजेक्ट के तहत, बंगाल 7,219 नई सड़कों को देखेगा और अन्य 1,548 के अपग्रेडेशन का गवाह बनेगा. सभी ग्राम पंचायतों के 29,475 से अधिक गांवों को कवर किया जाएगा. यह योजना रोजगार सृजन भी सुनिश्चित करती है.
ग्रामीण सड़कों के विकास का प्रोजेक्ट
पंचायत राज्य मंत्री बेचराम मन्ना के मुताबिक, “राज्य सरकार की वित्तीय सहायता से एक निश्चित समय के भीतर नई सड़कें बनाई जाएंगी और पुरानी सड़कों को पूरा किया जाएगा.” पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पथश्री-रास्ताश्री योजना के तहत राज्य के 29,475 गांवों में लगभग 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 22 जिलों को फायदा पहुंचेगा, क्योंकि इस योजना के तहत 8,767 सड़कों को मंजूरी दी गई है. अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत 1,548 सड़कों का उन्नयन (Upgradation) किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है. चुनाव आयोग यहां होने जा रहे चुनावों के लिए ड्राफ्ट भेज चुका है. जल्द ही तारीखों का एलान भी किया जाएगा. राज्य में मतदान केंद्रों को तैयार करने का नोटिस भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव अप्रैल के आखिर से लेकर मई के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं.

Last updated: मार्च 28th, 2023 by Guljar Khan