लोयाबाद। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर लोयाबाद पुलिस ने शनिवार को लोयाबाद विदेशी शराब दुकान में स्टाॅक की जाँच की। जाँच लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू के नेतृत्व में की जा रही थी। पुलिस ने शराब दुकान के स्टाॅक रजिस्टर की बारिकी से जाँच की। शराब के बिल देखे, शराब दुकान संबंधित कागजातो की भी जाँच की।
इस दौरान थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अचौक छापेमारी कर स्टाॅक की जाँच की गई है।कागजातो के साथ शराब की मात्रा का मिलान किया गया है।जाँच में एसआई अमित मार्कि सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
Last updated: जुलाई 17th, 2021 by