Site icon Monday Morning News Network

मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार की अध्‍यक्षता में ‘मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति’ की बैठक संपन्‍न ( ‘रेल रश्‍मि’ पत्रिका के 32वें अंक का विमोचन )

मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल सुमित सरकार की अध्‍यक्षता में मार्च-जून,2021 तिमाहियों की ‘मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति’ की संयुक्‍त बैठक नवीन सभाकक्ष/मंडल कार्यालय में 04.06.2021 को संपन्‍न हुई। सर्वप्रथम अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी-सह-वरिष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त चंद्रमोहन मिश्र ने अपने स्‍वागत अभिभाषण में समिति सदस्‍यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मंडल रेल प्रबंधक महोदय के सहर्ष सहयोग और समर्थन एवं आप शाखा अधिकारियों की सहभागिता के कारण राजभाषा की हमारी टीम राजभाषा विषयक अनेक मोर्चों पर सफल रही है। कोरोना महामारी के विषम प्रकोप के बावजूद सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त के नेतृत्‍व में उनकी टीम ने राजभाषा पखवाड़ा-2020 के अंतर्गत कई सुरुचिपूर्ण कार्यक्रमों को आयोजित किया, जिसमें मंडल के विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों /कार्मिकों को राजभाषा विषयक गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिला।

अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी राजभाषा प्रश्‍नोत्तरी प्रतियोगिता को पावर-प्‍वाईंट के माध्‍यम की गयी प्रस्‍तुति मंडल की नायाब कामयाबी थी। इसी प्रकार दिनकर जयंती एवं जयशंकर प्रसाद जयंती जैसी साहित्‍यिक आयोजन भी किए गये। आज हमलोग राजभाषा विभाग की रेल रश्‍मि पत्रिका के 32वें अंक के प्रकाशन के रूप में एक और रचनात्‍मक सफलता अर्जित करने जा रहे हैं।

मिश्र के अभिभाषण के ऊपरांत मंडल रेल प्रबंधक
सुमित सरकार ने ‘रेल रश्मि’ के 32वें अंक के ई-संस्‍करण का भी लोकार्पण किया और उसके मुद्रित रूप का विमोचन किया।

तदुपरांत राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने बैठक की मानक कार्यसूची के आलोक में विभिन्‍न मदों पर चर्चा की। इसी क्रम में उन्‍होंने हिंदी भाषा प्रशिक्षण पर विशेष ध्‍यान देने का अनुरोध किया। इसी परिप्रेक्ष्‍य में उन्‍होंने बताया कि यह वर्ष अमर रचनाकार फणीश्‍वर नाथ रेणु की जन्‍मशतवार्षिकी के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल के राजभाषा विभाग के पुरुषोत्तम कुमार गुप्‍ता द्वारा संपादित/संकलित रेणु के व्‍यक्‍तित्‍व और कृतित्‍व पर आधारित पावर प्‍वाईंट प्रजेंन्‍टेशन को राधि डॉ. मधुसूदन दत्त द्वारा पेश किया गया।

अपने अध्‍यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने अपर मुराधि के रूप चंद्र मोहन मिश्र की नेतृत्‍व क्षमता एवं राजभाषा अधिकारी डॉ. दत्त व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की ओर कहा कि मंडल में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की दिशा में आप शाखा अधिकारियों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है। उन्‍होंने हिंदी पत्राचार को लक्ष्‍यानुरूप 55% करने के लिए सभी शाखा अधिकारियों का आह्वान किया। पूरी बैठक खुशगवार माहौल में संपन्‍न हुई।

राजभाषा अधिकारी डॉ. दत्त के धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ। बैठक के सफल आयोजन में राजभाषा विभाग के सर्वश्री दिलीप कुमार पासवान,संजय राउत, नरेंद्र सिंह, मंजू देवी और पुरुषोत्तम कुमार गुप्‍ता की सराहनीय भूमिका रही।

Last updated: जून 4th, 2021 by News-Desk Asansol